वल्लभनगर का स्नेह सम्मेलन संपन्न

10 Feb 2025 11:11:56
vallabhanagar
मुंबई। वल्लभनगर जैन मित्र मंडल मुंबई का 20 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन सिगुल रिसॉर्ट विरार में उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। अध्यक्ष शौकिन सिसोदिया ने स्वागत किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद एवं ग्राम विकास पर चर्चा के साथ प्रायोजक परिवार, प्रतिभावान एवं तपस्वियों का सम्मान किया गया। कोषाध्यक्ष मुकेश सिसोदिया ने आय - व्यय का ब्यौरा रखा। संचालन मंत्री मुकेश कांठेड़ ने किया। सम्मेलन सफ़ल बनाने प्रायोजक कूकड़ा परिवार के साथ मंडल उपाध्यक्ष विनोद कावड़िया, योगेश बाबेल, तिलक कोठारी, अनिल सिंघवी, सुरेश पोखरना, महेंद्र सिसोदिया, धर्मेंद्र मादरेचा के अलावा महिला मंडल अध्यक्ष निशा सिसोदिया, मंत्री सुनीता सिसोदिया एवं कार्यकारणी के सदस्य सक्रिय रहे। यह जानकारी मुकेश कांठेड़ ने दी।
Powered By Sangraha 9.0