Friday, 14 March, 2025

पंजाब नैशनल बैंक का होम लोन एक्सपो का आयोजन

Pratahkal    10-Feb-2025
Total Views | 20
mumbai
मुंबई। पंजाब नैशनल बैंक के अंचल कार्यालय मुंबई के अंचलाधीन कार्यालयों ने 7 और 8 फरवरी को शिवाजी पार्क में होम लोन एक्सपो का आयोजन किया। दो दिवसीय एक्सपो का शुभारंभ 7 फरवरी को विमला आर प्रोजेक्ट डाइरेक्टर, समग्र शिक्षा, महाराष्ट्र शासन ने दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने कहा इस तरह की प्रदर्शनी से सामान्य नागरिकों तक बैंक की योजनाओं की जानकारी पहुंचने में सहायता मिलती हैं।
 
दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर भूषण गगरानी, आयुक्त, बृहन्मुंबई महानगरपालिका एवं डी के जैन, मुख्य वित्तीय अधिकारी, प्रधान कार्यालय से उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने पीएनबी के आयोजन को सराहा और भविष्य में कारोबार वृद्धि की शुभकामनाएं दी।
 
प्रधान कार्यालय की तरफ से उपस्थित मुख्य वित्तीय अधिकारी डी के जैन ने बताया की बैंक द्वारा लगभग 130 शहरों में इस तरह के आयोजन एक साथ किए जा रहे हैं जिससे बैंक में व्यापार वृद्धि के साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंक द्वारा त्वरित ऋण प्रदान किया जा सके। उक्त होम लोन एक्सपो में शहर के प्रमुख बिल्डर एवं सोलर प्रोजेक्ट डीलरों की स्टाल लगाई गई और इस खास अवसर पर पी एन बी द्वारा ग्राहकों को त्वरित ऋण की सुविधा संस्वीकृति पत्र प्रदान कर दी गई। एक्सपो के दौरान फिरोज हसनैन, अंचल प्रबंधक ने उपस्थित ग्राहकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।