तत्परता और तैयारियों से बचा बड़ा हादसा

पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात

Pratahkal    20-Jan-2025
Total Views |
mahakumbh
प्रयागराज । महाकुंभ के मेला क्षेत्र में लगी आग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से है। बताया जाता है कि सीएम योगी ने आग के कारणों से लेकर बचाव के लिए की गई तत्परता और तैयारी के कारण कोई जनहानि नहीं होने की जानकारी प्र.म. मोदी को दी है। सीएम योगी रविवार को प्रयागराज में ही थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में लगने का निर्देश दिया। इसके साथ ही खुद भी सीएम योगी मौके पर पहुंच गए। गौरतलब है कि महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आने वाले हैं। सीएम योगी ने रविवार की सुबह ही इस बार में मीडिया को जानकारी भी दी थी। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के अगले स्नान पर्वो मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसकी जानकारी शीघ्र दी जाएगी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समय महाकुम्भ के आयोजन से जुड़े हुए हैं।
mahakumbh 
महाकुंभ के सेक्टर 19 में गीता प्रेस के शिविर में रविवार शाम करीब चार बजे सिलेंडर फटने से आग लगी थी। पहले से तैयारियों और तत्परता के कारण आग पर कुछ देर में ही काबू पा लिया गया। महाकुंभ नगर के अखाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडर फटने से आग लगी है। कुंभ मेला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग ने 15 तंबुओं को अपनी चपेट में लिया है। 15 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। कुंभ क्षेत्र में ही मौजूद यूपी के उर्जा मंत्री एके शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और गीता प्रेस के लोगों से मिले हैं। आग लगते ही सेक्टर 19 समेत आसपास की बिजली भी काट दी गई थी। अब धीरे-धीरे दोबारा बिजली जोड़ने और विस्थापित हो गए गीता प्रेस के लोगों के लिए नए टेंट का इंतजाम किया जा रहा है।