जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी द्वारा मंगलवार को विधि शाखा की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में सचिव भागीरथ विश्नोई, निदेशक विधि जगदीश प्रसाद, निदेशक अभियांत्रिकी महेन्द्र सिंह पंवार, निदेशक आयोजना महेन्द्र चौधरी, उपायुक्त जयपाल सिंह राठौड़, अदिति पुरोहित, उपविधि परामर्शी सुरेन्द्रसिंह राठौड़, संबंधित तहसीलदारगण, अभियन्तागण, जेएलओ शिवानी पुरोहित सहित प्रभारी अधिकारीगण मौजूद रहें।
बैठक में जेडीसी उत्साह चौधरी द्वारा विभिन्न न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों, अनुपालना के प्रकरणों एवं शाखा के कार्यों की समीक्षा की गई जेडीसी चौधरी द्वारा न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने तथा प्रभारी अधिकारीगण को माननीय न्यायालयों द्वारा निर्णित मुकदमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए। आयुक्त द्वारा बकाया प्रकरणों में समय पर प्राधिकरण अधिवक्ता के माध्यम से निगरानी प्राप्त करते हुए समयबद्ध तरीके से जवाब व जवाब उल जवाब माननीय न्यायालयों में प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए गए।