नई दिल्ली (एजेंसी)। नेटफ्लिक्स (Netflix) की हाल ही में रिलीज हुई सीरीज आईसी 814 द कंधार हाइजैक (IC814 The Kandahar Hijack) सीरीज में हाइजैकर्स के कोड नाम को लेकर विवाद में फंस गई है। यह शो जो 1999 में हुई इंडियन एयरलाइन्स हाइजैकिंग फ्लाइट पर आधारित है इसमें हाइजैकर्स के कुछ कोड नोम रखे थे जैसे बर्गर, डॉक्टर, भोला, शंकर और चीफ। अब शंकर और भोला नाम को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ती जताई है। इन सब विवाद के बाद अब नेटफ्लिक्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने फैसला किया कि वे सीरीज के शुरू के डिस्क्लेमर में आतंकवादियों के रियल लाइफ नाम अपडेट करेंगे। नेटफ्लिक्स इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट मोनिका शेरगिल ने स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें लिखा है, 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट के हाइजैकिंग से अपरिचित दर्शकों के लिए ओपनिंग डिस्कलेमर अपडेट कर दिया है जिसमें रियल और कोडनेम बताए हैं हाइजैकर्स के। कोड नेम वही होंगे सीरीज में जो रियल में इस्तेमाल हुए थे। भारत में कहानी कहने की एक समृद्ध संस्कृति है और हम इन कहानियों और उनके प्रामाणिक प्रतिनिधित्व को प्रदर्शित करने के लिए प्रतिवद्ध हैं।
क्यों हुआ विवाद: बता दें कि अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस सीरीज के खिलाफ सुरजित सिंह यादव नाम के शख्स ने पीआईएल फाइल की इस सीरीज के बैन के लिए। इस पीआईएल में आरोप लगाया गया कि सीरीज में हाइजैक्स को हिंदी नाम भोला और शंकर दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक रूप से गलत था। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई और बायकॉट बॉलीवुड और बायकॉटनेटफ्लिक्स हैशटैग ट्रेंड होने लगा।