गरबों मे फिल्मी गानों पर रहेगा प्रतिबंध

30 Sep 2024 11:14:29
Garba 
 
उदयपुर (प्रा.सं.)। उदयपुर (Udaipur) गरबा (Garba) एवं गणपति महोत्सव समारोह समिति उदयपुर द्वारा वाई सी से ज्यादा गरबा' (Garba) मंडलों एवं विभिन्न संगठनों की बैठक शनिवार शाम 6 बजे महाकालेश्वर महादेव मंदिर (Mahakaleshwar Mahadev Temple) प्रांगण में हुई।
 
संयोजक कुंदन चौहान ने बताया कि बैठक में विभिन्न गरबा मंडलों और प्रमुखों ने सामूहिक रूग से संकल्प लिया कि गरबा महोत्सव में हिन्दी फ़िल्मी फूहड़ गाने नहीं चलाएंगे। पूर्ण धार्मिक रीति रिवाज से आयोजन करेंगे। विभिन्न गरबा पांडल (Garba Pandal) में माता जी की तस्वीर या मिट्टी की मूर्ति स्थापित करके विसर्जन बहुत मान सम्मान से करने का आह्वान किया। साथ ही तय किया गया कि असामाजिक तत्व एवं विधर्मियों को गरवा महोत्सव में प्रवेश नहीं देंगे। सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन करते हुए प्रशाशन द्वारा तय किये निश्चित स्थान प्राउंड पर ही विसर्जन करेंगे। बैठक की अध्यक्षता हिन्दू जागरण मंच चितोड़ प्रांत के संयोजक रविकांत त्रिपाठी ने करते हुए नवरात्रि (Navratri) के नो दिनों के पावन पर्व को भक्ति एवं शक्ति के रूप में धार्मिक भावना के साथ मनाने का आदान किया, वैठक में संत समाज से इंद्रदेव दास जी महाराज, महाराज एवम नारायण दास जी महाराज, विभिन्न गरबा मंडलों एवम संगठनो के प्रतिनिधि कमलेंद्र सिंह पंवार, अतुल चंडालिया के साथ ही कई संगठनों के पदाधिकारीयों ने अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से ढाई सौ से ज्यादा मंडल एवं संगठनो के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सह संयोजक सतीश शर्मा, भुवनेश्वर पालीवाल, धर्मेंद्र राठौड़, जितेंद्र जैन लखावली, माधो सिंह राजपूत हवाला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Powered By Sangraha 9.0