जयपुर (कासं)। स्वच्छता ही सेवा (cleanliness is service) पखवाड़े के तहत गुरुवार को वार्ड 75, सिटी पार्क (City Park) मानसरोवर (Mansarovar) में मानव श्रृंखला (human chain) कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 10 से भी अधिक स्कूलों के बच्चों ने, समितियो के अध्यक्ष, पार्षदों सिटी पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए आए मॉर्निंग वॉकर्स ने, स्थानीय जन सहित करीब 1200 से भी अधिक लोगों ने करीब 3 किलोमीटर से भी अधिक मानव श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक फ्री सिटी एवं जयपुर (Jaipur) शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया। स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से "SHS" का प्रतिरूप बनाया..। कार्यक्रम में महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता के संबंध में स्कूली बच्चों से सवाल जवाब भी किया इसके साथ ही वहां मौजूद स्कूली बच्चों एवं आमजन से करीब 1000 फॉर्म भरवाए गये जिसमें सभी को स्वच्छता : संबंधी एक बुरी आदत छोड़ने और एक अच्छी आदत अपनाने का संकल्प लिया जाना था। सभी बच्चों ने संकल्प पत्र में आज से स्वच्छता संबंधी एक बुरी आदत छोड़ी और स्वच्छता संबंधी एक अच्छी आदत को अपनाया।
इस अवसर पर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। महापौर ने इस अवसर पर पर कहा कि नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत प्रतिदिन नवाचार किया जा रहे हैं आम जन को कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। शहर को स्वच्छ रखने में शहर वासियों का अहम योगदान है इसलिए प्रत्येक शहर वासी स्वच्छता के लिए अपना योगदान अवश्य दें।