एमकॉम-सीए कर वैराग्य पथ पर चली करुणा, 7 अक्टूबर को ग्रहण करेगी दीक्षा

Pratahkal    26-Sep-2024
Total Views |
karuna 
 
जोधपुर (कासं)। धर्मनगरी जोधपुर (Dharmanagari Jodhpur) के शेरगढ़ तहसील (Shergarh Tehsil) के केतु कलां गांव (Ketu Kalan Village) की बेटी 25 वर्षीय मुमुक्षु करुणा गुलेच्छा (Mumukshu Karuna Gulechha) आगामी 7 अक्टूबर को भीलवाड़ा (Bhilwara) में अपने चातुर्मास (Chaturmas) काल में विराजित आचार्य रामेश से दीक्षा (Diksha) ग्रहण करेगी। आचार्य रामेश के सानिध्य में आश्विन सुदी चतुर्थी सोमवार को दीक्षित होने जा रही मुमुक्षु करुणा का केतु कलां गांव में आगामी 29 सितबर को सुबह 8.15 बजे वरघोड़ा निकाल सुबह 10 बजे नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा। साधुमार्गी जैन संघ (Jain Sangh) के महामंत्री सुरेश सांखला ने बताया कि साधुमार्गी जैन संघ जोधपुर की ओर से दीक्षा के पूर्व 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कमला नेहरू नगर प्रथम सुरेश सांखला ने बताया कि साधुमार्गी जैन संघ जोधपुर की ओर से दीक्षा के पूर्व 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार स्थित समता स्थल परिसर में करुणा का अभिनन्दन किया जाएगा। 13 सितबर 1999 को केतु कलां गांव में जन्मी मुमुक्षु करुणा ने एमकॉम, सीए फाइनल की शिक्षा प्राप्त की। अपने लगभग चार वर्ष के वैराग्य काल के दौरान करुणा ने धार्मिक अध्ययन में पुच्छीसुणम, श्रीमद् दशवैकालिक सूत्र के 8 अध्ययन, अष्ट प्रवचन माता, 67 बोल, लघुदण्डक आदि का अध्ययन किया। साथ ही, अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ की ओर से मुमुक्षुओं के लिए संचालित 'आरोग्बोहिलाभं' में भी धार्मिक शिक्षा प्राप्त की।