अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने फिर की कार्यवाही

25 Sep 2024 11:15:53
 
Municipal Corporation
 
प्रातःकाल संवाददाता उदयपुर। नगर निगम (Municipal Corporation) ने देहलीगेट पर अवैध रूप (Invalid form) अस्थाई अतिक्रमण (Encroachment) के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10 टैलों का जब्त किया। अब निगम शहर में प्रतिदिन स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई करेगी।
 
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर में त्योहार के समय में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग आते हैं। शहर के मार्गो पर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण के कारण मार्ग बाधित रहता हैं इसको लेकर समय- समय पर आमजन द्वारा शिकायत की जाती है। अब राजस्व शाखा एवं अतिक्रमण शाखा को प्रतिदिन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। देहलीगेट पुलिस कन्ट्रोल रूम से धानमंडी पुलिस थाने तक सार्वजनिक सड़क पर ठेला चालको व दुकानो के आगे किये अतिक्रमण को नगर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन एवं राहुल मीणा व पुलिस बल द्वारा हटाया गया। कार्यवाही के दौरान सार्वजनिक सड़क पर ठेलागाड़ी खड़ी कर सब्जी का व्यापार करने वाले व दुकानों के आगे सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। सार्वजनिक सड़क पर ठेला चालकों द्वारा अतिक्रमण से यातायात बाधित होने से आमजनता परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
Powered By Sangraha 9.0