केंद्रीय मंत्री बिट्टू को दिखाए काले झंडे

24 Sep 2024 11:39:44

ashokgehlot 
 
कार्यालय संवाददाता जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्ट (Ravneet Singh Bittu) को विरोध का सामना करना पड़ा है। जयपुर (Jaipur) में सोमवार को कांग्रेस (Congress) नेताओं ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू को काले झंडे दिखाए।
 
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा और प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की निंदा की है। गहलोत ने एक्स पर लिखा-केंद्रीय मंत्री रखनीत बिट्ट द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए हिंसक बयान का विरोध कर रहे राजस्थान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी निंदनीय है। लोकतंत्र में सुरक्षा दायरे का पालन करते हुए काले झंडे दिखाना, नारेबाजी करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है। रवनीत बिट्ट को अपने बयान पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। दरअसल, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्ट ने बिट्ट ने कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को आतंकवादी कहा था। इसके बाद देश भर में कांग्रेस नेताओं द्वारा इस बयान का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जयपुर में भी कांग्रेस, यूथ कांग्रेस व हस्तु के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के काफिले के सामने काले झंडे लहराकर विरोध दर्ज करवाया।
Powered By Sangraha 9.0