कोमल मुनि के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

02 Sep 2024 10:52:58
Komal Muni
 
मुंबई। उपप्रवर्तक कोमल मुनि (Komal Muni) मसा के 44वें जन्मदिवस पर प्रफुल्ला मसा आदि ठाणा 8 के सानिध्य में मेवाड़ संघ अध्यक्ष भेरूलाल लोढ़ा व महिला मंडल अध्यक्ष कंचन एल सिंघवी के नेतृत्व में सामयिक व नवकार महामंत्र के जाप और दान, सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गये। अध्यक्ष सिंघवी, महामंत्री लीला खरवड़, कोषाध्यक्ष लीला सांखला की उपस्थिति में मेवाड़ भवन गोरेगांव में खाद्य सामग्री व 11 सिलाई मशीन भेंट करने की घोषणा की गई।
Powered By Sangraha 9.0