सोने के बिस्किट का झांसा देकर लाखों की ठगी

13 Sep 2024 15:22:48
gold biscuits
 
मुंबई। सस्ते दामों में सोने के बिस्किट (gold biscuits) देने का दावा कर एक तेल कारोबारी से 13 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। विक्रोली पुलिस ने 6 ठगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता मुकेश काबरा (45) बीड के रहने वाले हैं और तेल का कारोबार करते हैं। वह काम के सिलसिले में मुंबई आते –जाते रहते हैं। ओशिम रॉय चौधरी (68) को वे पिछले दस साल से काम के सिलसिले में जानते हैं। चौधरी ने 3 सितंबर को काबरा को फोन किया और अपने एक आदमी के पास बाजारभाव से कम कीमत पर सोने के बिस्किट उपलब्ध होने की बात कही। चौधरी ने काबरा को इन बिस्किट्स को खरीदने की पेशकश की थी। लिहाजा काबरा ने 9 सितंबर को सुबह 8:30 बजे मुंबई पहुंचने के बाद चौधरी को फोन कर उन सोने के बिस्किट के बारे में बात की। 10 सितंबर को दोपहर 2 बजे के करीब काबरा की विक्रोली रेलवे स्टेशन पूर्व के इलाके में चौधरी से मुलाकात हुई। चौधरी को किसी संतोष गवले ने फोन कर स्टेशन के पास ब्रिज के नीचे मिलने के लिए बुलाया। काबरा और चौधरी वहां पहुंचे और कुछ देर बाद संतोष नामक व्यक्ति उनसे मिला। संतोष ने उन्हें बताया कि शर्माजी ने उसे इन दोनों को लाने के लिये भेजा है। आरोपी शिकायतकर्ता को रिक्शा में बिठाकर नारायण बोधे पुल के बस स्टॉप पर ले गया। वहां उसने काबरा से 13.50 लाख रुपये नकदी से भरी बैग ले ली और सौ ग्राम वजन के सोने के बिस्किट होने की बात कहते हुए एक थैली काबरा को दे दी। उसने जोखिम की बात कहते हुए शिकायतकर्ता को सोने की जांच करने का भी मौका नहीं दिया और वहां से रफूचक्कर हो गया। आरोपी के निकलते ही शिकायतकर्ता ने नजदीकी जूलर के पास जाकर बिस्किट की जांच कराई तो बिस्किट नकली निकले। ठगी का अहसास होने पर काबरा ने विक्रोली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Powered By Sangraha 9.0