नई दिल्ली (एजेंसी)। पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में भारतीय एथलीट धमाल मचाने के बाद वापस लौट चुके हैं। भारत वापस आने के बाद देश के सभी पैरा चैंपियन खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान प्र.म. मोदी जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह (Navdeep Singh) से मिले तो वह फर्श पर बैठ गए। दरअसल छोटे कद वर्ग में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले नवदीप प्र.म. मोदी को भेंट के तौर पर कैप पहनना चाहते थे। ऐसे में प्र.म. कैप पहनने के लिए फर्श पर बैठ गए।
प्र.म. मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर नवदीप के साथ वीडियो को शेयर को किया। इस दौरान प्र.म. ने नवदीप से उनके रिएक्शन के बारे में भी पूछा। प्र.म. ने नवदीप से पूछा, 'अपना वीडियो देखा, सब लोग डरते हैं।' प्र.म. मोदी की बात को सुनकर नवदीप हंसने लगते और कहते हैं मैं आपको कैप पहनना चाहता हूं। प्र.म. मोदी यह सुनते ही फर्श पर बैठ गए और बोले की देखों लग रहा है ना तुम मुझसे बड़े हो।
प्र.म. मोदी को कैप पहनाने के बाद नवदीप सिंह ने अपने थ्रोइंग आर्म पर उनसे ऑटोग्राफ भी लिया। इस दौरान नवदीप ने बताया कि वह इसलिए इतना गुस्सा दिखाए थे, क्योंकि पिछली बार वह चौथे स्थान पर रहे थे। इस दौरान प्र.म. मोदी का नवदीप के साथ मजाकिया अंदाज ने सबका दिल जीत लिया। बता दें कि नवदीप सिंह पेरिस पैरालंपिक में दूसरे स्थान पर रहे थे और पहले उन्हें सिल्वर मेडल मिला था, लेकिन पहले स्थान पर रहने वाले ईरान के एथलीट डिस्क्वालिफाई हो गए, जिसके कारण नवदीप सिंह को गोल्ड मेडल हासिल हुआ।