‘मराठी मानुस’ बन सीजेआई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे पीएम मोदी

13 Sep 2024 15:27:12
CJI Chandrachud-pm modi
 
मुंबई। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई ) डीवाई चंद्रचूड़ के घर (CJI Chandrachud's house) पहुंचे। इस खास माहौल का दौरान उन्होंने सीजेआई के घर विराजे भगवान गणेश की पूजा भी की। इस शानदार मौके का जब न्यायपालिका और कार्यपालिका के शीर्ष पदों पर आसीन दो हस्तियों की इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आ चुका है। इस खास मौके पर सीजेआई चंद्रचूड़ अपनी पत्नी कल्पना के साथ पीएम मोदी का घर पर स्वागत करते नजर आए। इसके बाद इस तीनों ने मिलकर भगवान गणेश की आरती की। खास बात यह भी रही कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस खास मौके के लिए मराठी पोशाक को चुना। वे टोपी और धोती-कुर्ता पहनकर सीजेआई के घर पहुंचे थे। वहीं खुद पीएम मोदी ने भगवान गणेश के पूजन से जुड़ी कुछ तस्वीरें ‘X’ पर भी शेयर की हैं। जिसके साथ उन्होंने लिखा- भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करें। पीएम मोदी ने इस आयोजन की तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए अपने एक पोस्ट में कहा, ‘‘सीजेआई न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ जी के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ। भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य प्रदान करें।” तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ कुछ अन्य लोगों के साथ भगवान गणेश की आराधना करते दिखते हैं।
Powered By Sangraha 9.0