डिप्टी सीएम अजीत पवार और शाह ने चुनावों पर की गुप्त बैठक

11 Sep 2024 17:17:07

Pratahakal-amit shah-ajit pawar-politics-election
 
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी एमवीए के बाद अब महायुति भी एक्टिव हो गई है। हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार (Ajit Pawar) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुप्त बैठक की, जिसके बाद सियासी गलियारों में कई कयास लगने लगे। अमित शाह से मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा कि गृह मंत्री गणपति दर्शन के लिए मुंबई आए थे और उन्होंने महायुति के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत की। अजित पवार ने कहा कि हम सभी 288 सीटों पर चर्चा करने के लिए एक साथ बैठेंगे। अजित पवार ने कहा कि ज्यादातर चर्चा हो चुकी है, लेकिन कुछ सीटें बची हुई हैं जिन पर जल्द ही चर्चा की जाएगी। अजित ने आगे कहा कि हमारी अंतिम चर्चा के बाद सही संख्या पता चलेगी कि किसको कितनी सीट मिलती है। अजित पवार ने ये भी बताया कि उन्होंने शाह के साथ किसानों की समस्या को भी उठाया। उन्होंने कपास और सोयाबीन से जुड़ी खेती के मुद्दों पर उनसे चर्चा की। पवार ने प्याज के आयात पर प्रतिबंध न लगाने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि हमें यह देखना होगा कि प्याज किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य कैसे मिले।
 
Powered By Sangraha 9.0