सीएम भजनलाल शर्मा का दक्षिण कोरिया में रोड शो

10 Sep 2024 12:05:42
Bhajanlal sharma road show south korea
 
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राइजिंग राजस्थान समिट (Rising Rajasthan Summit) को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने सोमवार को दक्षिण कोरिया (South Korea) में रोड शो (road show) किया। इसमें यूनेस्को की सूची में शामिल हेरिटेज साइट्‌स समेत राजस्थान में आयोजित होने बाले मेले त्योहार को प्रदर्शित किया गया। सीएम ने यहां कई बड़ी कोरियाई कंपनियों और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी माराकात की। दो कंपनियों ने राजस्थान में सड़कें बनाने की पेशकश की। अंतरराष्ट्रीय विदर्भ बोट में सीएम भजनलाल शर्मा ने व्यापारिक समुदाय और निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
 
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार अगले पांच सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था को मौजूदा 180 बिलियन अमेरिकी डॉलर से दोगुना करके 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने निवेशकों को आवासन दिया कि राज्य में व्यापार करने में ही इसके लिए राज्य सरकार की ओर से प्रक्रियाओं और नीतियों में लगाकर सुधार किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा निवेशकों के अनुकूल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के हमारी सरकार जल्द ही कई नई नीतियां लाने जा रही हैं। जो राज्य में व्यापार और कारोबार के माहौल को और बेहतर बनाएगी। इनमें ई औधोगिक निर्यात प्रोत्साहन नीति, एमएसएमई नीति और एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) नीति शामिल है।
 
दो ग्लोबल कंपनियों ने की बेहतर सड़कें बनाने की पेशकश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के दौरान पॉस्को इंटरनेशनल और एसजी कॉरपोरेशन (दक्षिण कोरिया की एक एस्फॉल्ट और कांक्रीट निर्माता कंपनी) कंपनी के प्रतिनिधियों ने राजस्थान में एल्ट यूनिट लगाने में रूचि दिखाई। कंपनी ने अपने उत्पादों के जरिए राज्य में बेहतर सड़कें बनाने की रोड शो में राज्य के किले और महल, वन और बन्यजीव, मेले और त्यौहार, राजस्थान में होने वाली शादियां और पैलेस ऑन व्हील्स को प्रदर्शित किया गया। पर्यटन के अवसरों की तलाशने के लिए हुए इस रोड शो में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि संस्कृति और उ त्योहारों के मामले में भारत और दक्षिण कोरिया, दोनों ही देशों में बहुत समानता है। दिसंचर में आयोजित होगी राइजिंग राजस्थान समिट पेशकश की।
 
इस बैठक में कंपनियों में प्रदेश में निवेश के लिए की सेवाओं, कच्चे माल की खरीद और अन्य आवश्यकताओं के संबंध में अपनी अपेक्षाएं भी सरकार से साझा की।
 
प्रदेश में पर्यटन संभावनाओं को लेकर रोड शो
रोड शो में राज्य के किले और महल, वन और वन्यजीव, मेले और त्यौहार, राजस्थान में होने वाली शादियां और पैलेस ऑन व्हील्स को प्रदर्शित किया गया। पर्यटन के अवसरों की तलाशने के लिए हुए इस रोड शो में मुख्यमंत्री प भजनलाल शर्मा ने कहा कि संस्कृति और ३ त्योहारों के मामले में भारत और दक्षिण कोरिया, दोनों ही देशों में बहुत समानता है।
 
दिसंबर में आयोजित होगी राइजिंग राजस्थान समिट
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को जयपुर में होगा। बुनियादचासमिट में कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और और ईपी (इलेक्ट्रिक लस इन्कारक्वर, केमिकल और पेट्रोकेमिकार, पर्यटन, स्टार्टअप खनन सेक्टर्स पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।
 
समिट का आयोजन राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसका नोडल विभाग बीआईपी है।
Powered By Sangraha 9.0