मुंबई । सॉलिटेयर डायमंड्स यानि एकल हीरा जड़ित आभूषणों की डिमांड बढ रही है। सॉलिटेयर डायमंड्स की कीमतों में भारी कटौती होने के चलते भारतीय ग्राहक इन डायमंड्स के आभूषणों को जमकर खरीदारी कर रहे हैं। पिछली दिवाली के मुकाबले इस बार सॉलिटेयर डायमंड्स की कीमतें काफी कम हुई हैं। लिहाजा इनकी बिक्री में जोरदार तेजी के संकेत हैं।
एक कैरेट सॉलिटेयर डायमंड की कीमत पिछली दिवाली में करीब 4 लाख 20 हजार रुपये के आसपास थी जो अब करीब साढ़े तीन लाख के पास पहुंच गई है। लिहाजा शादी-ब्याह जैसे अवसरों के लिये सॉलिटेयर डायमंड्स के आभूषण खरीदना ग्राहकों के लिये संभव हो पा रहा है।
एक कैरेट सॉलिटेयर डायमंड खरीदार अब कीमतें कम होने के कारण डेढ़ कैरेट खरीद रहे हैं। भारत से अमेरिका को होनेवाले कट और पॉलिश्ड डायमंड्स के एक्सपोर्ट में गिरावट के कारण कीमतों में यह गिरावट आ रही है। चीन के साथ इसका एक्सपोर्ट कारोबार तो पूरी तरह ठप पड़ा है। जूलर्स अब इस त्यौहारी सीजन में अच्छी बिक्री की उम्मीद लगाये बैठे हैं और इसके मद्देनजर सॉलिटेयर डायमंड्स का स्टॉक जुटा रहे हैं।
पूरे देश में गोल्ड और डायमंड्स की सबसे ज्यादा खपत दक्षिण भारत में होती है। कीमतों में गिरावट से अच्छी क्वालिटी के डायमंड्स की मांग बढ़ रही है। कीमत कम हो जाने के कारण अब ज्यादा ग्राहक बेहतर क्वालिटी के डायमंड खरीदने में सक्षम हैं और खरीद भी रहे हैं। बेहतरीन डायमंड्स की कीमत उनके रंग, स्पष्टता और कट पर निर्भर करती है।
समूचे भारतीय घरेलू बाजार की बात करें तो अब शादी समारोहों के लिये युवा पीढ़ी सॉलिटेयर डायमंड्स की रिंग को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देती है। डायमंड के अन्य आभूषण भी नई जनरेशन की पसंद – सूची में उपर ही हैं। भेंट स्वरूप डायमंड देने का चलन भी तेजी से जोर पकड़ रहा है। इसी वजह से सॉलिटेयर डायमंड को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।