घरेलू सहायिका पर जूलर ने लगाया चोरी का इल्जाम; पुलिस ने जूलर के खिलाफ दर्ज किया दुष्कर्म का मामला

28 Aug 2024 13:01:22

pratahkal-Jeweler

मुंबई । कालाचौकी पुलिस ने 55 साल के एक जूलरी कारोबारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी जूलरी कारोबारी पर आरोप है कि उसने अपनी 27 साल की घरेलू सहायिका को यौन शोषण एवं दुष्कर्म का शिकार बनाया है। इस मामले में एक पक्ष यह भी है कि जिस जूलरी कारोबारी पर आरोप लगा है, वह खुद ही अपनी 27 साल की घरेलू सहायिका को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा था। जूलर कालाचौकी पुलिस स्टेशन में अपनी घरेलू सहायिका के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था। लेकिन कालाचौकी पुलिस ने जूलर के खिलाफ भी दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात को जूलर ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जूलर की शिकायत पर पुलिस ने घरेलू सहायिका के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जूलर की 52 साल की पत्नी को अपनी घरेलू सहायिका पर शक था कि उसने घर से 25 हजार की नकदी और 90 हजार रुपये कीमत के स्वर्णाभूषण चुराये हैं।
पुलिस ने इसके बाद घरेलू सहायिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में सहायिका ने 15 हजार रुपये चुराने की बात कबूल कर ली। बाद में उसने यह भी बताया कि उसकी मालकिन का पति यानि जूलर ने घर में ही उससे कई बार जबरदस्ती की थी। सहायिका ने पुलिस को बताया कि वह फरवरी 2024 से उनके यहां काम कर रही है और उसका पति ड्राइवर के तौर पर काम करता है। उसने किसी को भी अपने साथ हुई इस जबरदस्ती के बारे में नहीं बताया क्योंकि उसे अपनी नौकरी खोने का डर था। सहायिका ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि उसने कई बार जूलर को कहा कि वह मालकिन को इस बारे में बता देगी। लेकिन जूलर को कोई फर्क नहीं पडा था और वह सहायिका को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। जूलर को लगता था कि एक घरेलू सहायिका की बात पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा। सहायिका के मुताबिक, 7 जुलाई की दोपहर को जब उसकी मालकिन अपने कुत्ते के साथ कहीं बाहर गई थी, तो उस वक्त जूलर ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसके कपड़े फट चुके थे और उसे चोट भी लगी थी। उसने लेकिन किसी को भी कुछ नहीं बताया क्योंकि जूलर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 18 जुलाई को जूलर ने एक बार फिर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। आरोपी जूलर ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसके पति और बच्चों की हत्या करवा देगा। मामले को शांत रखने के लिये आरोपी जूलर उसके बाद उसे पैसे देने लगा और जब उसने एतराज जताया तो उसने पैसे उसकी बैग में जबरन रख दिये। एक बार आरोपी ने उसे इसी तरह से एक गोल्ड लॉकेट भी दिया था।
महिला के बयान के बाद पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिये भेजा दिया और जूलर के खिलाफ महिला से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। पुलिस जूलर को गिरफ्तार करने उसके घर भी गई थी लेकिन जूलर की तबियत खराब होने के चलते वह अस्पताल में भर्ती था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Powered By Sangraha 9.0