जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur airport) पर चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने यात्री से पूछा कि बैग में क्या है? यात्री ने कहा- बम। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में आ गए। फौरन यात्री को हिरासत में ले लिया गया। जांच के बाद उसकी सूचना अफवाह निकली। इसके चक्कर में सुबह 9.45 पर भोपाल जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट करीब एक घंटे देरी से उड़ान भर सकी। संबंधित यात्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है। एयरपोर्ट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
सीआईएसएफ ने सख्ती की तो सच्चाई सामने आई
गुरूवार को जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से एक ट्रांजिट (कनेक्टिंग) यात्री को भोपाल जाना था। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एयरपोर्ट पर लगेज चेकिंग के दौरान स्टाफ ने यात्री से उसके बैग में रखे सामान की जानकारी मांगी। उसने कहा कि बैग में बम है। सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि बैग कहां है? यात्री बोला बैग फ्लाइट में पहुंच गया है। आनन-फानन उस यात्री का बैंग मंगवाया गया। उसकी जांच की गई। उसमें कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। सीआईएसएफ ने सख्ती से पूछताछ की तो यात्री बोला- मैंने परेशान होकर मजाक में कहा था कि बैग में बम है।