जोधपुर-बेंगलुरु ट्रेन का रूट बदला दोहरीकरण कार्य के कारण प्रभावित हुआ ट्रेन ट्रेफिक

Pratahkal    21-Aug-2024
Total Views |
Jodhpur-Bengaluru train
 
जोधपुर (कास)। मध्य रेलवे द्वारा पुणे मंडल पर पुणे- मिरज रेलखण्डों के बीच वाठार-पलसी स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस ट्रेक की ट्रेन प्रभावित रहेगी। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के ने बताया कि इस कार्य के कारण गाडी संख्या 16507, जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन जो 22 अगस्त को जोधपुर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पुणे- दौंड-कुर्डुवाडी-मिरज होकर संचालित होगी।