पॉलिश के लिये दिये गये 40 लाख के स्वर्णाभूषण लेकर कारीगर फरार

Pratahkal    20-Aug-2024
Total Views |

gold jewellery

मुंबई । पॉलिश के लिये दिये गये 40 स्वर्णाभूषणों (Gold Jewellery) लेकर एक कारीगर फरार हो गया है। फरार कारीगर का नाम मोतीयार शेठ है। इस मामले में एलटी मार्ग पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी मोतीयार की तलाश शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता कारोबारी डोंबिवली में रहते हैं। उनका कालबादेवी में स्वर्णाभूषणों की पॉलिशिंग का एक कारखाना है। इस कारखाने में तीन कामगार काम करते हैं। मोतीयार पिछले चार महीनों से यहां काम करता था। दो दिन पहले शिकायतकर्ता को 40 लाख रुपये कीमत के 582 ग्राम के 25 मंगलसूत्र की पॉलिश का ऑर्डर मिला था। शिकायतकर्ता कारोबारी ने ये स्वर्णाभूषण अपने कारीगरों मोतीयार और गुलाम हुसैन को पॉलिशिंग के लिये दिये थे। शनिवार दोपहर को हमेशा की तरह सभी कारीगर कारखाने में आये थे। इस मौके पर गुलाम नमाज के लिये गया हुआ था, लेकिन मोतीयार कहीं नहीं नजर आया था। मोतीयार की खोज-खबर ली गई तो उसका कोई पता नहीं चला।

मोतीयार से जब मोबाइल पर संपर्क की कोशिश की गई तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। शक होने पर कारखाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो मोतीयार 40 लाख रुपये के स्वर्णाभूषण समेटकर जल्दबाजी में कारखाने से निकलता नजर आया। मोतीयार स्वर्णाभूषणों के साथ फरार होने का पक्का यकीन होने के बाद एलटी मार्ग पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने मोतीयार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।