डिजिटल इंडिया के लिए रेलवे की पहल

02 Aug 2024 11:28:39
 
Digital India
 
जोधपुर (कासं)। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) जोधपुर मंडल (Jodhpur Division) के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल के 124 रेलवे स्टेशनों (Railway stations) पर ऑनलाइन (online) के लिए 162 क्यूआर डिवाइस (QR device) लगाई गई - है। इससे यात्री ऑनलाइन भुगतान कर टिकट आसानी से ले सकेंगे।
 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh) के दिशा निर्देशन में जोधपुर - मंडल के 124 रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा चालू कर की गई है।
 
डिजिटल इंडिया (Digital India) को बढ़ावा देने के लिए जोधपुर मंडल के 124 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़की पर 162 क्यूआर डिवाइस लगाई गई है। इन्हें जोधपुर, भगत की कोठी, मेड़ता रोड, राई का बाग, नागौर, बाड़मेर, जालोर, डेगाना, जैसलमेर, पाली और अन्य स्टेशनों पर लगाया गया है।
 
जिससे प्रतिदिन रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा में विस्तार हुआ है। अब यात्री रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर लगे क्यूआर डिवाइस द्वारा ऑनलाइन भुगतान कर अपना यात्रा टिकट बना रेल यात्रियों को टिकट किराया भुगतान करने के लिए यूटीएस मोबाइल एप, एटीवीएम क्यूआर कोड की सुविधा सहित पीओएस और यूपीआई जैसे डिजिटल भुगतान की सुविधा पहले से उपलब्ध है। डिजिटल भुगतान प्रणाली को अधिक उपयोगी और सुगम बनाने के उद्देश्य से जोधपुर मंडल और रेलवे विभाग द्वारा इसका विस्तार किया जा रहा है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। मंडल के सभी यूटीएस और पीआरएस काउंटरों पर क्यूआर डिवाइस को इंस्टॉल कराया जा रहा है।



Powered By Sangraha 9.0