जोधपुर (कार्य)। जोधपुर ग्रामीण को स्पेशल टीम ने जोधपुर रेंज के 40 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें कई जलग राज्यों में भी पहुंची। लेकिन, आरोपी पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही फरार हो जाता था। कल आरोपी पवन गुरु अपने मकान बालेसर पहुंचा तो शस्त्र टोम ने उसे दबोच लिया। इसका पुलिस ने आज खुलासा किया।
जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह पात्र ने बताया कि पुलिस ने पवन गुरु पुत्र सुमेरमंद ब्राहमण निवासी बालेसर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ ग्रामीण और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के विधित थानों में खत मामले दर्ज हैं। जिसमें लुट, अपहरण, मारपीट, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराध के मामले भी शामिल है। आरोपी के खिलाफ 2022 में 700 किलो गांजे का मामात्र दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी फरार बल रहा था। आरोपी आला दर्जे का बदमाश भी है। उसकी गिरफ्तारी पर 40 हजार का इनाम रखा गया था। पिछले लंबे समय से यह फरार चल रहा था। जिसे गिरकर करने के लिए पुलिय की टीमें उसके संभाषित ठिकानों मध्य प्रदेश, छत्तीमगर, रायपुर, आदि जगहों पर गई लेकिन आरोपी पुलिस टीम के पहुंचने की भनक लगने पर फरार ही जाता था। अब आरोपी पवन गुरु अपने मकान बालेमर पहुंचा तो टीम ने मेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।