आरेडिका मे धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

17 Aug 2024 11:56:29

Independence Day 
 
रायबरेली। आधुनिक रेल (Railway) डिब्बा कारखाना में 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) हर्षोल्लास के साथ सरस्वती प्रेक्षागृह प्रांगण (Saraswati Auditorium Complex) में मनाया गया। मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण किया ।
 
महाप्रबन्धक ने स्वतंत्रता दिवस के सम्वोधन में आरेडिका (aredica) के वर्ष 2023-24 की उपलब्धियों के बारे में बताया। आरेडिका ने इस वर्ष जून माह में 12 हजारवें कोच का उत्पादन किया है, कोचों की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ। वर्ष 2024-25 के लिए रेलवे बोर्ड (Railway Board) द्वारा 2496 कोच उत्पादन का ऐतिहासिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है एवं आरेडिका रेलवे बोर्ड द्वारा दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करने की ओर अग्रसर है, और अभी तक इस अवधि में पिछले वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत कोचों का अधिक उत्पादन हुआ आरेडिका में वन्देभारत, तेजस, आदि कोचों का उत्पादन हो रहा है।
 
महाप्रबधक ने ईको पार्क में वृक्षारोपण (tree plantation) किया तथा वृक्षारोपण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिको को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा परेड किया जिसमें उ.प्र. पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के कर्मचारी तथा स्काउट एवं गाइड के बच्चे भी शामिल हुए। आरेडिका सांस्कृतिक संगठन तथा स्काउट एवं गाइड के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें देशभक्ति गीत एवं समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किए गये। समारोह में आरेडिका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती मिश्रा एवं सदस्याएं, अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन के प्रतिनिधि और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। आरेडिका के आवासीय परिसर स्थित ज्ञानदा बाल मंदिर में आरेडिका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा महिला कल्याण संगठन की अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहीं।
Powered By Sangraha 9.0