मावली के ज्वेलर ने निडर होकर किया चार लुटेरों से मुकाबला

ठाणे स्थित दर्शन ज्वेलर्स की घटना, लोगों ने एक लुटेरे को पकड़ा

Pratahkal    16-Aug-2024
Total Views |
darshan 
 
प्रातःकाल संवाददाता मुंबई। ठाणे (Thane) में मावली प्रवासी (Mavli Pravasi) एक ज्वेलर (Jeweler) ने चार लुटेरों से निडर होकर मुकाबला किया और उन्हें खदेड़ दिया। भागते समय एक लुटेरा (Robber) लोगों की पकड़ में आ गया, जिसकी लोगों ने जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाणे के बालकुम क्षेत्र में उदयपुर जिले के मावली निवासी सुरेश मोहनलाल दुग्गड़ (जैन) (45) की दर्शन ज्वेलर्स नामक दुकान है। दुग्गड़ बुधवार प्रातः दुकान खोलकर बैठा था, तभी 11 बजे के लगभग चार लुटेरे बंदूक, चाकू एवं अन्य शस्त्र के साथ दुकान में घुसे। आते ही दुकान मालिक को धमकाकर लूट का प्रयास किया। इसी बीच ज्वेलर के हाथ में लोहे की रॉड आ गई। उससे रॉड के साथ लुटेरों से मुकाबला किया और लुटेरे भाग खड़े हुए। वह भी उनके पीछे भागा। दुकान से कुछ दूर ही लोगों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए लुटरे का नाम मनोज कुमार उर्फ आदित्य बाबूराम निवासी पश्चिम चम्पारण (बिहार) हाल शांति चाल, पोंडपाड़ा, कलवा है। बाकी 3 लुटेरे भाग गये। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार लुटेरों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया है। ज्ञात हो कि दुकान मालिक दुकान पर अकेला ही था। दुकान में काम करने वाला गांव गया हुआ था। संभवतः लुटेरों ने अकेला पाकर उक्त घटना को अंजाम दिया। लुटेरों की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इन घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन ज्वेलर की दिलेरी से बड़ी लूट होने से बच गई।