उदयपुर के डॉ. अजय मुर्डिया एक साथ चार फिल्मों का करेंगे निर्माण

16 Aug 2024 11:14:21

Udaipur 
 
मुंबई। इंदिरा आईवीएफ (Indira IVF) के संस्थापक उदयपुर (Udaipur) के डॉ. अजय मुर्डिया, अब मनोरंजन जगत में बतौर निर्माता प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने एक साथ चार बॉलीवुड फिल्मों के निर्माण की घोषणा की है। मुंबई में आयोजित एक प्रेस वार्ता में डॉ. मुर्डिया ने इस निर्णय की जानकारी दी। इस अवसर पर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट और विक्रम भट्ट, संगीतकार अन्नू मलिक, और अभिनेता अनुपम खेर, इशवाक सिंह, वीर मुर्डिया, अभिनेत्री ईशा देओल और अदा शर्मा भी उपस्थित थे।
 
प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. मुर्डिया ने बताया कि वे भावनात्मक फिल्मों (Film) का निर्माण करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने महेश भट्ट और विक्रम भट्ट को चुना है। महेश भट्ट और विक्रम भट्ट ने कई ब्लॉकबस्टर भावनात्मक फिल्मों का निर्माण किया है। डॉ. मुर्डिया ने कहा कि वे भी इसी प्रकार की फिल्मों का निर्माण करना चाहते हैं।
 
इस मौके पर निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) और अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कहा कि एक साथ चार फिल्मों का निर्माण अपने आप में एक अनूठा अवसर है। यह चारों ही फिल्में भावनात्मक हैं, और इन फिल्मों में काम करना एक अलग अनुभव होगा। अनुपम खेर ने विक्रम भट्ट के साथ पहली बार फिल्म निर्माण को अपना सौभाग्य बताया और महेश भट्ट को अपना गुरु मानते हुए उन्हें गुरु दक्षिणा भी दी।
 
डॉ. मुर्डिया ने बताया कि पहली फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ एक रोमांटिक फिल्म होगी जो इंदिरा आईवीएफ की कहानी पर आधारित होगी। अन्य फिल्मों में ऐतिहासिक फिल्म ‘रण’, वाइल्ड लाइफ थ्रिलर ‘विराट’ और रोमांटिक फिल्म ‘तू ही मेरी पूरी कहानी’ शामिल हैं। इन फिल्मों की कहानी लेखन और स्टारकास्ट फाइनल की जा चुकी है और जल्द ही विभिन्न लोकेशनों पर इनकी शूटिंग शुरू की जाएगी।
 
मंगलवार को मुंबई के मलाड स्थित वृंदावन स्टूडियो में ‘तुमको मेरी कसम’ का मुहूर्त शॉट फिल्माया गया। इस अवसर पर अनुपम खेर मुख्य भूमिका में थे। मुहूर्त शॉट के दौरान डॉ. अजय मुर्डिया, महेश भट्ट, विक्रम भट्ट, नीतिज मुर्डिया, क्षितिज मुर्डिया, श्रद्धा मुर्डिया आदि उपस्थित थे।
Powered By Sangraha 9.0