विक्रोली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Pratahkal    14-Aug-2024
Total Views |

Health camp 
 
मुंबई। मेवाड़ संघ (Mewar Union) स्वास्थ्य समिति (Health Committee) ने विक्रोली (Vikhroli) उपसंघ में स्वास्थ शिविर (Health camp) का आयोजन किया। आयोजन से जुडी हेमलता बाफना ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य समिति संयोजक संजय सिंयाल व सह संयोजक मनीष पीपाड़ा ने उपस्थित रहकर उत्साहवर्धन किया। स्वास्थ्य समिति से कृष्णकांत लोढा, सुरेश सुरिया, राकेश खाब्या, गजेंद्र सिंघवी, धीरज पोखरना, नेमीचंद जैन व संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। यह जानकारी इन्द्रमल बाफना ने दी।