प्रातःकाल संवाददाता उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (Anti Corruption Bureau) की राजसमंद (Rajsamand) टीम ने सोनोग्राफी मशीन (Sonography Machine) सील नहीं करने और रजिस्टर लौटाने और आगे परेशान नहीं करने के एवज में 1.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते चिकित्सा विभाग (Medical Department) के संयुक्त निदेशक डॉ. जुल्फिकार अहमद काजी (Dr. Zulfikar Ahmed Qazi) को रविवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की राजसमंद इकाई को शनिवार को परिवादी ने शिकायत दी थी। इसमें बताया गया कि सोनोग्राफी मशीन को सील नहीं करने, सोनोग्राफी रजिस्टर वापस लौटाने एवं आगे परेशान नहीं करने की एवज में आरोपी पीसीपीएनडीटी समुचित प्राधिकारी एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा उदयपुर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ। जुल्फिकार अहमद काजी 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे है।
इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी की राजसमंद इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हि मत सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद रविवार को पुलिस निरीक्षक मंशाराम के नेतृत्व में एसीबी की टीम के उदयपुर में ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉ. जुल्फिकार अहमद काजी को परिवादी से 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिर तार किया गया है। आरोपी के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।
राज्य सरकार से हो चुके हैं स मानित
जानकारी के अनुसार डॉ. जुल्फिकार उदयपुर जोन में पीसीपीएनडीटी के समुचित प्राधिकारी हैं, ऐसे में भ्रूण लिंग की जांच नहीं करने सहित अन्य संबंधित नियमों की पालना को लेकर निजी अस्पतालों, आईवीएफ सेंटर्स पर निगरानी रखने, जांच करने और कार्रवाई करने के अधिकार इनके पास हैं। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत की गई कार्रवाइयों और बेहतरीन कार्यों के लिए डॉ. जुल्फिकार राज्य स्तर पर स मानित भी हो चुके हैं।