राजस्थान के खाद्य सुरक्षा विभाग ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

10 Aug 2024 12:19:36
Food Department Rajasthan
 
Food Department Rajasthan जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान शुद्ध आहार मिलावट परिवार अभियान के तहत चिकित्सा मंत्री गजेंद्र खींवसर एवम विभग की अति मुख्य सचिव शुभरसिंह के मार्गदर्शन एवं चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य आयुक्त इकबाल खान के सुपरविजन और अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में सम्पूर्ण राजस्थान में एक साथ चलाए गए दो दिवसीय फूड लाइसेंस जांच अभियान में राजस्थान के संपूर्ण जिलों के 98 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दो दिन में 2284 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर विश्व रिकॉर्ड (world record) कायम किया गया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अति आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि दिनांक 7 अगस्त को 1090 और 8 अगस्त 1194 प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण कर 2 दिन में 2284 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया एवं जांच कर नोटिस दिए गए खाद्य लाइसेंस सही ढंग से डिस्प्ले न करने उसकी पालना न करने गंदगी आदि पाए जाने पर खाद्य संस्थानों को नोटिस दिया गया। इसमें 57 प्रतिष्ठानों पर खाद्य लाइसेंस नहीं पाए गए उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की गई इस प्रकार समूचे खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा यह अभियान पूरे राजस्थान में चलकर दो दिन में ही 2284 निरीक्षण का विश्व रिकॉर्ड कायम किया गया है। इस पर विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा खुशी व्यक्त की गई है। विश्व रिकार्ड बनाने वाली संस्था द्वारा भी इसे अपने रिकॉर्ड में दर्ज करने पर सहमति प्रदान कर दी गई है, और शुभकामनाएं दी गई हैं, एवं जल्दी ही संस्था विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र खाद्य सुरक्षा विभाग को प्रदान करेगी इस हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
 
मुख्यमंत्री के सक्षम नैतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में यह सफलता प्राप्त कर सरकार का गौरव बढ़ाया है।
Powered By Sangraha 9.0