खुल गए भाग, जगन्नाथ आए द्वार

09 Jul 2024 12:10:15
jagannath yatra 
 
प्रातःकाल संवाददाता उदयपुर। प्रभु जगन्नाथ आषाढ़ी बीज (prabhu jagannaath aashaadhee beej) पर रविवार को रजत रथ में सवार होकर भक्तों के हालचाल जानने के लिए लवाजमें के साथ नगर भ्रमण को निकले। नगर में अपने प्रभु के दर्शन कर हर किसी ने अपने आपको भाग्यशाली माना। फूलों की बारिश के साथ जयकारों से भगवान का भव्य स्वागत किया।
 
जगदीश मंदिर (Jagdish Temple) से शुरू हुई उनकी यात्रा (Yatra) में रथ को खींचने का पुण्य लेने के लिए भक्तों की हौड़ लग गई। महिला ओ ने लहरियां और पीलिया पहनकर प्रभु की अगवानी की तो पुरुषों ने धबल बस्त्रों में जयकारों के साथ पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया। भगवान जगन्नाथ (jagannaath) को 21 बंदूकों की सलामी दी गई। 51 भक्तों के साथ ही नगरवासियों ने प्रभु के रथ को खींचा। अपराह्न सवा तीन बजे शुरू हुई रथ यात्रा रात सवा आठ बजे भूपालवाड़ी पहुंची, लखारा चौक पहुंचते पहुंचते करीब नौ बज गए। रथ मार्ग पर भक्तों के लिए तरह- तरह के पेय व पकवानों की स्टॉल्स लगाए गए। आरएमबी रोड पर कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। देर रात तक रथ यात्रा पुनः जगदेश मंदिर पहुंची, जहां प्रभु की भव्य आरती की गई। इससे पूर्व सुबह सवा आठ बजे इस्कॉन मंदिर (iskcon temple) से जगन्नाथ प्रभु की रथ यात्रा निकाली गई। सेक्टर सात स्थित जगन्नाथ मंदिर की स्यात्रा में भी भारी सं या में श्रद्धालु उमड़े।
Powered By Sangraha 9.0