शिक्षामंत्री मदन दिलावर बोले

08 Jul 2024 11:41:36

Madan Dilawar 
 
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) कहा कि खराब रिजल्ट (bad result) वाले स्कूलों (School) में सबंधित विषय अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षामंत्री (Education Minister) शनिवार को सवाई माधोपुर (Sawai madhopur) के दौरे पर रहे। शिक्षा मंत्री दिलावर ने कलेक्ट्रेट में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस अवसर पर जिला कलेक्टर खुशाल सिंह यादव मौजूद रहे। मंत्री ने जिले के अधिकारियों से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। बाद में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से उन्होंने शैक्षिक व्यवस्था को अधिक दुरूस्त करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में पौधरोपण करने के दिशा निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों के संदर्भ में नामांकन करने का निर्देश दिया।
 
बैठक में चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि खराब रिजल्ट देने वाले विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा जाएगी। शिक्षामंत्री ने कहा कि पौधरोपण (plantation) करने पर जोर दिया और कहा कि पेड़ बनने तक पौधों का संरक्षण भी किया जाए। शिक्षा मंत्री में कहा कि आगामी 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाएगा। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे डॉक्टर किरोडी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के इस्तीफा देने संबंधी सवाल पूछा। वे इस सवाल को टाल गए और बोले कि इस बारे में या तो डॉक्टर साहब बता सकते है या प्रदेश अध्यक्ष बता सकते हैं। इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर शिक्षा मंत्री दिलावर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वे सीमेंट फैक्ट्री स्थित दुर्गा माता मंदिर पहुंचे. यहां मंदिर परिसर में उन्होंने पौधरोपण किया तथा आम जनता को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया।
Powered By Sangraha 9.0