नकली सोना देकर बैंक से 1.38 करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

08 Jul 2024 17:48:18
Gold 
 
मुंबई। बैंक (Bank) से एक करोड़ 38 लाख रुपये की ठगी और जालसाजी के आरोप में बांगुरनगर पुलिस ने गौतम छन्ना राठोड़ को गिरफ्तार किया है। गौतम सहित अन्य चौदह खाताधारकों ने नकली सोना (Gold) देकर बैंक से गोल्ड लोन (gold loan) लेकर इस ठगी को अंजाम दिया है। ठगी के इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी गौतम फरार हो गया था। आखिरकार डेढ़ साल बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।
 
इस मामले में शिकायतकर्ता एक नामचीन बैंक में मुख्य प्रबंधक हैं। उनके बैंक ने अक्तूबर 2019 से अप्रैल 2022 के दौरान चौदह लोगों को सोना गिरवी रखकर एक करोड़ 38 लाख का कर्ज दिया था। इस समय बैंक की ओर से वैल्यूअर के तौर पर सपना कुमार भट्ट ने इस सौदे में गोल्ड का मूल्य तय किया था। सपना भट्ट ने खाताधारकों द्वारा जमा कराया गया सोना असली होने का प्रमाणपत्र जारी किया था।
 
इन खाताधारकों ने अपने गोल्ड लोन पर मूल कर्जराशि और ब्याज की रकम बैंक में जमा नहीं की थी। इसके चलते उन्हें नोटीस जारी किया गया था। इस नोटीस का उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया था। बाद में जब सोने की फिर से जांच की गई तो उनके द्वारा जमा कराया गया सारा सोना नकली निकला।
 
इस घटना के बाद बैंक की ओर से सपना के साथ अलिफिया विक्रांत राठोड़, यश जगदीशभाई पारेख, राहुल कृष्णकुमार अग्रवाल, देवयानी कृष्णकुमार अग्रवाल, गौतम छन्ना राठोड़, विक्रांत आर राठोड़, हितेंद्रभाई राजगोर, रिना कमलेश पिट्रोडा, राजमती भावनाथ यादव, अरुण दत्तात्रय लाड, दिलीप धनसिंह ठाकूर, सागर हितेंद्रभाई राजगौर, महेश एस. राणा, मीना महेश राणा और सपना कुमार भट्ट आदि कुल पंद्रह लोगों के खिलाफ पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
Powered By Sangraha 9.0