जूलरी का पेमेंट नहीं कर ठगी करनेवाला कारोबारी गिरफ्तार

08 Jul 2024 17:51:42

jewelery 
 
मुंबई। करीब 18 लाख रुपये का भुतान ना करते हुये कालबादेवी (Kalbadevi) स्थित एक जूलरी (jewelery) कारोबारी से ठगी के मामले में एलटी मार्ग पुलिस ने चिंतामणी अरुण गायगावकर नामक कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चिंतामणी प्रभादेवी के चिंतामणी ज्वेलर्स के मालिक है। पुलिस इस ठगी के मामले में चिंतामणी से जल्द ही पूछताछ करने जा रही है।
 
शिकायतकर्ता घाटकोपर (Ghatkopar) इलाके में रहनेवाला एक कारोबारी है जिसकी कालबादेवी में जूलरी शॉप है।शिकायतकर्ता जूलरी कारोबारियों को होलसेल में जूलरी बेचा करते हैं। चार साल पहले शिकायतकर्ता की जानपहचान चिंतामणी से हुई थी। चिंतामणी शिकायतकर्ता के एक परिचित का रिश्तेदार था और उसकी प्रभादेवी में चिंतामणी ज्वेलर्स नाम से जूलरी शॉप है। दोनों के बीच कारोबारी लेनदेन शुरु हुआ था। तीन साल पहले चिंतामणी ने 64 लाख रुपये का पेमेंट कर शिकायतकर्ता से डेढ़ करोड़ रुपये की अलग-अलग डिजाइन की जूलरी खरीदी थी, लेकिन बाकी 81 लाख रुपये की रकम का भुगतान उसने नहीं किया था।
Powered By Sangraha 9.0