ठाणे और मुलुंड के बीच नये रेल स्टेशन के लिये केंद्र ने मंजूर किये 185 करोड़ रुपये

05 Jul 2024 10:54:49

thane 
 
ठाणे। ठाणे (Thane) और मुलुंड (Mulund) रेलवे स्टेशन (railway station) के बीच एक उपनगरीय रेल स्टेशन को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का ऐलान तो साल 2019 में कर दिया गया था लेकिन काम की रफ्तार बेहद धीमी चल रही थी। हालांकि अब तेजी से काम पूरा होने की उम्मीद बंधी है। बुधवार को रेल मंत्री (Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने इस प्रोजेक्ट के लिये 185 करोड़ रुपये की निधि को मंजूरी दी है। इसके तहत प्लेटफॉर्मों (platforms) का निर्माण किया जायेगा, ट्रैक बिछाये जायेंगे और सुविधा के अन्य आवश्यक घटकों का निर्माण किया जायेगा।
 
ठाणे और कल्याण (Kalyan) से शिवसेना के सांसदों, नरेश म्हसके और डॉ. श्रीकांत शिंदे ने ठाणे महानगरपालिका आयुक्त सौरभ राव के साथ नई दिल्ली में रेल भवन में रेल मंत्री वैष्णव से मुलाकात कर इस बाबत चर्चा की थी। इसके तत्काल बाद यह फैसला लिया गया है। इस रेलवे स्टेशन के निर्माण की कुल लागत 264 करोड़ रुपये होगी जिसमें से 185 करोड़ रुपये मंजूर कर दिये गये हैं। ये निधि संचालन क्षेत्र विकसित करने के लिये इस्तेमाल की जायेगी। इसमें प्रशासनिक भवन का निर्माण, ट्रैक्स बिछाना और प्लेटफॉर्म्स तैयार करना इत्यादि कार्य शामिल होंगे। पहले यह खर्च ठाणे महानगरपालिका द्वारा स्मार्ट सिटी उपक्रम के तहत वहन किया जाना था लेकिन अब रेल मंत्रालय इस खर्च का जिम्मा उठा रहा है। ठाणे मनपा पर पहले ही काफी आर्थिक बोझ है। लिहाजा काम को जल्दी पूरा करने और आगे किसी संभावित देरी से बचने के लिये यह निर्णय लिया गया है। हालांकि अभी भी ठाणे मनपा को स्टेशन परिसर के बाहर के सर्कुलेटिंग क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी निभानी होगी। इसमें सड़कें, हाईवे से जुड़नेवाले इलेवेटेड रोड्स, पार्किंग और बस स्थानक समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
 
यह प्रोजेक्ट 2019 में शुरु किया गया था लेकिन अभी तक इसमें लगभग 30 फीसदी तक ही काम हो पाया है। अब इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस नये स्टेशन से ठाणे स्टेशन वर मौजूदा भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। मुलुंड और घोडबंदर के तमाम रेलयात्री ट्रेन पकड़ने के लिये ठाणे स्टेशन ही पहुंचते हैं जिससे यहां काफी ज्यादा भीड़ होती है। अब ठाणे और मुलुंड के बीच नया स्टेशन होने से यात्री अपने इस नजदीकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकेंगे।
Powered By Sangraha 9.0