गोल्ड स्मगलिंग के मामलों में 9 गिरफ्तार

11.23 करोड़ रुपये कीमत के गोल्ड की बरामदगी

Pratahkal    04-Jul-2024
Total Views |

Gold 
 
मुंबई। मुंबई (Mumbai) कस्टम विभाग (customs department) ने पिछले एक सप्ताह में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) से 11.23 करोड़ रुपये कीमत का 18 किलोग्राम गोल्ड (Gold) जब्त किया है। गोल्ड स्मगलिंग (gold smuggling) के इन मामलों में दो विदेशी नागरिकों समेत नौ यात्री गिरफ्तार किये गये हैं। आरोपी यात्री क्रूड ज्वेलरी (crude jewelery) के स्वरूप में और छोटे बक्सों में गोल्ड की स्मगलिंग कर रहे हैं।
 
पहले मामले में 27 जून को एयर इंटेलीजेंस की यूनिट ने दो विदेशी नागरिकों को गोल्ड स्मगलिंग करते हुये धर दबोचा था। इनमें से एक सिंगापुर से यहां आया था जबकि दूसरा दार-एस-सलाम से यहां पहुंचा था। तलाशी के दौरान उनके पास 24 कैरेट गोल्ड डस्ट की शक्ल में और 10 क्रूड 24 कैरेट सोने के कंगन बरामद किये गये थे। दोनों यात्रियों और उनके हैंडलर को कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था।
 
दूसरी एक घटना में एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने 30 जून को छह भारतीय नागरिकों को इंटरसेप्ट किया था। इनमें चार अबू धाबी से, एक दुबई से और एक बैंकाक से यहां फ्लाइट से आये थे। तलाशी के दौरान इनसे 6.4 किलोग्राम गोल्ड बरामद हुआ था जो ये अपने शरीर में छिपाकर ला रहे थे। सभी छह यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
तीसरे एक मामले में एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने 14 भारतीय नागरिकों की निशानदेही की थी। इनमें से आठ दुबई से मुंबई, तीन अबू धाबी से और शारजाह और भोपाल से एक-एक यात्री मुंबई आया था। इनके पास से 6.6 किलो गोल्ड बरामद किया गया था। यात्रियों से पूछताछ के बाद ट्रांजिट एरिया के पास के शौचालय से 1.71 करोड़ रुपये का गोल्ड बरामद हुआ था। आगे और जांच करने पर एक फ्लाइट की सीट के नीचे छिपाया 16 लाख रुपये कीमत का गोल्ड भी बरामद किया गया।