एमडीएम हॉस्पिटल में फ्री ई-रिक्शा सुविधा

मरीजों को एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में जाने के लिए होंगे उपलब्ध

Pratahkal    03-Jul-2024
Total Views |
Free e-rickshaw
 
जोधपुर (कासं)। एमडीएम हॉस्पिटल (MDM Hospital) में भर्ती मरीजों के लिए अब हर गेट पर फ्री रिक्शे (Free e-rickshaw) की सुविधा होगी। यह सुविधा हॉस्पिटल में ही एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने के लिए होगी। एमडीएम हॉस्पिटल में मंगलवार को 5 ई-रिक्शा का उद्घाटन अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया ने किया। ई- रिक्शा को रोटरी क्लब जोधपुर राउंड टाउन की ओर से हॉस्पिटल को उपलब्ध करवाया गया है। इस दौरान प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ. रंजना देसाई, उम्मेद अधीक्षक डॉ. अफजल, एमजीएच अधीक्षक डॉ. एफएस भाटी एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारी सहित डॉक्टर मौजूद थे। हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया ने बताया कि एमडीएम हॉस्पिटल में सुविधाओं के साथ-साथ ही बिल्डिंग भी बढ़ रही है। ऐसे में हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह पैदल जाने में काफी परेशानी होती है। मरीजों को इससे राहत देने के लिए यह पहल की गई है। अभी 5 ई-रिक्शा को शुरू किया गया है। इसका पूरा मैनेजमेंट स्ष्ठरू हॉस्पिटल की ओर से ही देखा जाएगा।
 
हॉस्पिटल के गेट से ही मिल जाएगी सुविधा
डॉ. नवीन किशोरिया ने बताया कि यह ई- रिक्शा मरीजों के लिए हॉस्पिटल के गेट नम्बर 1 और 2 पर उपलब्ध रहेंगे। धीरे-धीरे हॉस्पिटल परिसर में ऑटो रिक्शा की एंट्री को बंद कर दिया जाएगा। ऑटो में आने वाले मरीज के लिए गेट से ही हॉस्पिटल इस रिक्शा की सुविधा दे देगा। वहीं जो मरीज अपनी खुद की गाड़ी में आ रहा है उसकी परिसर में एंट्री
बंद नहीं होगी।
 
डॉ. किशोरिया ने बताया हॉस्पिटल परिसर में ई-रिक्शा चलाने का प्लान पिछले चार महीने से बनाया जा रहा था। इन 5 ई- रिक्शा सर्विस के सफल होने पर हॉस्पिटल इन सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा। मरीज के लिए ई-ट्रोली व ई-स्ट्रेक्कर जैसी सुविधाओं को भी लगाया जाएगा।