आयात शुल्क कटौती के बाद सोने-चांदी की खरीदारी में आई जोरदार तेजी

Pratahkal    27-Jul-2024
Total Views |
gold 
 
मुंबई। बजट में सोना (gold), चांदी (sliver) और प्लैटिनम (platinum) के आयात पर शुल्क (Import duty) में कटौती के सरकारी ऐलान के बाद से ही जूलरी कारोबारियों के यहां ग्राहकों की आमद बढ़ी है। कीमतों में गिरावट के इस मौके का फायदा उठाते हुये ग्राहक सोने के आभूषणों में खरीदारी के लिये उत्साहित नजर आ रहे हैं। सरकार ने पिछले कुछ समय से सोना, चांदी और प्लैटिनम की तेजी से बढ़ती तस्करी के मद्देनजर आयात शुल्क में कटौती का निर्णय किया है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, इस घोषणा के बाद मुंबई के जूलरी कारोबार (jewelery business) के अहम ठिकाने जवेरी बाजार (Zaveri Bazaar) में इन तीनों मेटल्स की खरीदारी के लिये ग्राहकों में 60 से 70 फीसदी की जोरदार बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। देश के दूसरे हिस्सों में भी इन मेटल्स के कारोबार में भी यही रूझान देखने को मिल रहा है।
 
सरकार ने सोने के बार्स पर आयात शुल्क 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है। लिहाजा ग्राहक अब बाजार का रूख कर रहे हैं और खरीदारी के लिये तैयार हैं। जबकि बजट के पहले सोना-चांदी बाजार ग्राहकों की उदासीनता से जूझ रहा था। शादी-ब्याह का सीजन भी नजदीक है और ऐसे में कीमतों में इस गिरावट ने ग्राहकों की खरीदारी की क्षमता को और ज्यादा बल दिया है। साथ ही, त्यौहारी मौसम भी एकदम दहलीज पर ही है। ऐसे में जूलरी कारोबारियों के लिहाज से देखें, तो शुल्क कटौती का यह निर्णय एकदम सही समय पर आया है। विवाह समारोह आयोजनों के करीब दो महीने पूर्व ही अधिकांश तौर पर आभूषणों की खरीदारी की जाती है। लिहाजा सोने-चांदी के आभूषणों की मांग में जोरदार उछाल देखने को मिल रही है।