'बेचारी मैडम' वाले बयान पर गरमाई सियासत

दीया कुमारी ने कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता वाला बयान करार दिया

Pratahkal    26-Jul-2024
Total Views |
diya kumari 
 
कार्यालय संवाददाता जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में 'बेचारी मैडम' (Poor Madam) वाले बयान पर डिप्टी सीएम ( Deputy CM) दीया कुमारी (Diya Kumari) ने पलटवार किया है। दीया कुमारी ने कहा कि इस बयान की निंदा की और इसे कांग्रेस (Congress) की महिला विरोधी मानसिकता वाला बयान करार दिया।
 
दीया कुमारी ने वीडियो जारी कर इस बयान की निंदा की है। दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस विधायक का यह बयान पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। जब इनकी पार्टी सत्ता में थी, तब भी उनके मंत्री ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है। आज इनके विधायक महिला वित्त मंत्री को 'बेचारी' कह रहे हैं। ये इनकी महिला विरोधी मानसिकता को दर्शा रहा है।
दरअसल, कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कहा था कि भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sharma) का पहला पूर्ण बजट उन्हीं अधिकारियों ने बनाया है, जिन्होंने गहलोत सरकार में बनाया था। हां, यह जरूर है कि कांग्रेस जो बड़े-बड़े ऐलान करती थी, उनको आपने छोटे- छोटे टुकड़ों में बांट दिया। मतलब जिसके लिए हम 500-500 करोड़ रूपए जारी करने का प्रस्ताव करते थे, उसी को आपने 5-5 करोड़ में कर दिया। इसीलिए 'बेचारी मैडम' को पौने तीन घंटे खड़ा रहना पड़ा। बेचारी मैडम से उनका इशारा दीया कुमारी की तरफ ही था।
 
दीया ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को महिलाओं से बड़ी आपत्ति है। इन्हें यह सुहा नहीं रहा कि कोई महिला वित्त मंत्री कैसे बन गई।