101 जोड़ों ने गर्भगृह पूजा कर पांच मन्दिरों में शिला सजायी

26 Jul 2024 11:59:00
shilanyas 
 
उदयपुर (वि.)। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट (Shri Shyam Seva Trust) के डबोक एयरपोर्ट रोड पर बनने वाले विशाल श्री श्याम मन्दिर गर्भगृह शिलापूजन (stone worship) हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
 
वृन्दावन से आचार्य ब्रजेश महाराज एंव 5 अन्य वैदिक विद्वान पण्डितों के सान्निध्य में 101 श्याम भक्त जोड़ों ने कलेक्टर अरविंद पोसवाल एंव पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के आतिथ्य में विधि-विधान से पूजन अर्चन कर क्रमशः गणेशजी, हनुमानजी, शिवजी राणी सती दादी और खाटूश्याम जी के पांच मन्दिरों में शिलाओं को विराजमान किया।
 
भक्तों के अपार समूह ने जय श्रीश्याम हारे के सहारे की जय से वातावरण गुंजायमान कर दिया। हर कोई इन पवित्र शीलाओं को स्पर्श कर धन्य हो रहे थे। प्रातः 11.15 बजे से मन्दिर प्रांगण मे पहली बार सावन माह में श्याम झूलोत्सव (swing festival) मनाने से भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रारम्भ मे जमनाशंकर योगेश सैनी ने गणेश वन्दना और हनुमानजी के भजनों से सावनोत्सव का श्री गणेश किया। रजनीश मानसी शर्मा, रजनीश शर्मा, मानसी, सुनन्दा चौबीसा सहित 11 मजन गायकों ने सावनोत्सव तथा श्याम झूलोत्सव के एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर खूब वाह-वाही लूटी।
 
अनिल आनंद पिता पुत्र जोडी ने सावन मे झूला घाल्या झूले मे खाटूवाला एक आस तुम्हारी विश्वास तुम्हारा तथा... भजन से मन्त्रमुग्ध कर दिया। पूरे भारत मे उदयपुर का नाम रोशन करने वाली केमिता राठौड ने काहे तू रोता सांवरा जरूर आयेगा ..., धन घड़ी धन भाग्य हमारा.. मनासा से स्वरकोकिला कनिका ग्रोवर ने ओ राम राम गुण गाते चले आसरे तुम्हारे बजरगं बली..., मोहन को किसने बुलाया, वो आता होगा.. गायको ने सावन मे हिण्डोले तथा महादेव जी के भजन सुनाकर दाद लूटी। सर्वप्रथम कीर्तन मे जयपुर के राहुल शर्मा ने आज नयनाभिराम श्रृंगार कर बाबा को हिण्डोले मे सजाकर विराजमान किया, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। हरकोई हिण्डोला देने को आतुर हो रहे थे। इससे पूर्व प्रारम्भ मे प्रताप जी गुप्ता मुन्नी देवी तथा शशिकांत बबीता खेतान ने इस देवभूमि की सर्वप्रथम ज्योत प्रज्वलित कर सभी को बधाई दी।
Powered By Sangraha 9.0