पिछली सरकार के 6 नेता पेपरलीक में शामिल

एसओजी ने कार्रवाई नहीं की तो सत्याग्रह करूंगाः किरोड़ी

Pratahkal    25-Jul-2024
Total Views |
karodilal mina 
 
कार्यालय संवाददाता जयपुर। मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Dr. Kirori Lal Meena) ने एसओजी के अधिकारियों और आरपीएससी चेयरमैन पर बड़े आरोप लगाए हैं। वे बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे एसओजी ऑफिस पहुंचे।
 
उन्होंने एसओजी के एडीजी वीके सिंह को तीन भर्ती एग्जाम आरएएस, रीट और एसआई में हुए पेपर लीक (paper leak) के सबूत सौंपे। उन्होंने कहा- इन सबूत से एसओजी को बड़े मगरमच्छों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि एसओजी के कई अधिकारियों के कारण पेपरलीक के खेल का खुलासा नहीं हो पाया। मीडिया से बातचीत में किरोड़ी ने कहा- उदाराम और सुरेश ढाका (सीनियर टीचर भर्ती पेपरलीक का मास्टरमाइंड) के पास कई जानकारी है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के लिए कहा है। किरोड़ी ने कहा- आरपीएससी चेयरमैन संजय श्रोत्रिय ने भी कई कबाड़े किए हैं, उसकी भी जानकारी एडीजी को दी गई है। उन्होंने कहा- आरएएस-2021 की मुख्य परीक्षा के पेपर लीक में शिवसिंह राठौड़ और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्राइवेट लोगों के हाथों में देकर भ्रष्टाचार करने में आरपीएससी के वर्तमान अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय की भूमिका है। किरोड़ी ने कहा- कॉन्स्टेबल भर्ती (constable recruitment) मामले में हुई धांधली को लेकर कोर्ट ने मोहन पोसवाल से पूछा था कि उनको जानकारी कहां से मिली तो मोहन ने कहा कि मेरे मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज आया था। कोर्ट ने कहा कि क्या आपने अपना मोबाइल जब्त किया, तो पोसवाल ने कहा- जब्त नहीं किया। कोर्ट ने पूछा कि सूचना किसने दी। पोसवाल ने कहा कि मुझे यह जानकारी उदाराम ने दी। नेताओं के फोन पर एसओजी के अधिकारियों ने काम किया किरोड़ी ने कहा- एसओजी के उन अधिकारियों की गिरफ्तारी मांग की गई है, जिन लोगों ने राजस्थान (Rajasthan) के युवा युवाओं के साथ खिलवाड़ किया। जिन नेताओं के फोन पर एसओजी के अधिकारियों ने काम किया, उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा- पूर्ववर्ती सरकार ने जमकर नकल माफिया को पनपाया। एसओजी के अधिकारियों ने भी उनका साथ दिया है। एसओजी के उन अधिकारियों का नाम भी एडीजी एसओजी को देकर आया हूं, क्योंकि उनके इशारे पर ही पेपरलीक का यह खेल नहीं खुला, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग उस दौरान सड़क पर उतरे थे।
 
आरएएस परीक्षा में हेराफेरी के सबूत दिए
 
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आरएएस भर्ती परीक्षा के सबूत भी सौंपे हैं। डॉ. किरोड़ी ने बताया- उनके हाथ एक कॉपी लगी है, जिसके हर पेज पर नॉट अटेम्प्ट? लिखा हुआ है।