वीके सिंह बनेंगे राजस्थान के राज्यपाल ?

कलराज मिश्र का कार्यकाल पूरा

Pratahkal    23-Jul-2024
Total Views |

vk singh 
 
कार्यालय संवाददाता जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के राज्यपाल (Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) का कार्यकाल 22 जुलाई को समाप्त हो गया है। ऐसे में वह नए राज्यपाल की नियुक्ति तक अपने पद पर बने रहेंगे। क्योंकि राज्यपाल का पद खाली नहीं रह सकता है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में केंद्रीय नेतृत्व जिन राज्यों में राज्यपाल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, वहां पर नए राज्यपाल के नाम की घोषणा करें। पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (VK Singh) को राजस्थान का राज्यपाल बनाए जाने के चर्चा है। उल्लेखनीय है कि कलराज मिश्र को 22 जुलाई 2019 को हिमाचल के राज्यपाल के पद पर नियुक्त किया गया था। मिश्र ने 9 सितंबर 2019 को राजस्थान में शपथ ली। राजस्थान और हिमाचल दोनों जगह मिलकर 5 साल का कार्यकाल रविवार को पूरा हो गया। राज्यपाल मिश्र अपने कार्यकाल के दौरान काफी चर्चाओं में भी रहे। खासतौर से पूर्ववती कांग्रेस सरकार जब सियासी संकट से गुजर रही थी उसे दौरान विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर सरकार और राज्यपाल के बीच में तनातनी भी देखी गई। इतना ही नहीं फ्लोर टेस्ट के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) विधायकों को लेकर राजभवन तक परेड भी की थी। इतना ही नहीं पूर्व सीएम गहलोत ने तो राज्यपाल तक को चेतावनी देते कहा था कि अगर जनता ने राजभवन का घेराव कर दिया तो सरकार संभाल नहीं पाएगी। इतना ही नहीं राजस्थान में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर भी कई बार सवाल उठाते रहे।