राजस्थान विधानसभा में हंगामा

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्पीकर को बताया धृतराष्ट्र

Pratahkal    20-Jul-2024
Total Views |
rajasthan 
 
जयपुर कार्यालय संवाददाता । राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) की कार्यवाही हंगामे के चलते शुक्रवार को स्थगित कर दी गई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली (Tikaram Julie) की तरफ से स्पीकर वासुदेव देवनान (Vasudev Devnan) को धृतराष्ट्र (Dhritarashtra) कहने के मामले में सदन में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के कारण विधानसभा (Vidhansabha) की कार्यवाही को स्पीकर ने एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया। दरअसल, शुक्रवार को शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। इससे पहले विधानसभा में माइक बंद करने का विवाद एक बार फिर गर्माता दिख रहा है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्रियों के साथ अब विधानसभा स्पीकर पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं।
 
जूली ने स्पीकर की तुलना धृतराष्ट्र तक से करते हुए उन पर पक्षपात करने के आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन की कार्यबाही के दौरान स्पीकर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, स्पीकर का झुकाव सत्ता पक्ष की तरफ अधिक है। आपका हमें अधिक संरक्षण मिलना चाहिए। कल सदन में जिस तरह से मंत्री का बक्तव्य हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि स्पीकर सत्तापक्ष के मंत्रियों को छूट दे रहे हैं। उन्होंने कहा, हम अपनी बात रख रहे हैं जबकि सत्तापक्ष के मंत्रियों की ओर से ऐसा असंसदीय शब्वें का प्रयोग किया जा रहा है। हम आसन का सम्मान करते हैं, लेकिन हम चाहते हैं आसन सभी पक्षों को समान भाव से देखें।
 
स्पीकर बोले- आरोप बर्दाश्त नहीं
 
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने टीकाराम जूली के आरोप से इनकार किया और कहा, मैं यह आरोप बर्दाश्त नहीं करूंगा। जूली के स्पीकर पर आरोप लगाने पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) ने भी आपत्ति जताई। जोगाराम पटेल ने कहा, आसन से सभी पक्षों के साथ हमेशा न्याय होता है। आसन के संबंध में कोई भी अमर्यादित शब्द नहीं कहना चाहिए। आसन की गरिमा बरकरार रहनी चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री ने आगे कहा, हमें सदन को चलाने में आपका सहयोग चाहिए। लेकिन आप अगर बार-बार खड़े होंगे तो हम आपका सम्मान नहीं कर पाएंगे।