आर्थिक स्थिति से कमजोर वर- वधू का कराया निःशुल्क विवाह

17 Jul 2024 11:49:03
khatik samaj 
 
(प्रातःकाल संवाददाता) उदयपुर। श्री खटीक समाज (Khatik Samaj) राष्ट्रीय एकता मंच (National Unity Forum) की ओर से आर्थिक स्थिति ( financially weak) से कमजोर वर-वधू का निःशुल्क विवाह (Free marriage) कराया गया। मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल चौहान ने बताया कि थुर स्थित मुख्य कार्यालय पर आर्थिक स्थिति से कमजोर वर-वधू का निःशुल्क विवाह करवाया गया।
 
उन्होंने बताया कि ताणा निवासी वर मनोज और मुंगाना निवासी वधु माया दोनों का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण मंच ने आगे बढक़र विवाह का सम्पूर्ण खर्चा कर समाजजनों को आर्थिक संबल दिया। इस निःशुल्क विवाह में वर-वधु एवं श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के सदस्यों सहित करीब 500 से अधिक समाजजनों ने भाग लिया और विवाह के साक्षी बने। विवाह के दौरान वर-वधु के परिवाजनों एवं समाजजनों की ओर से गिफ्ट आईटम भेंट किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव सीपी चौहान, राष्ट्रीय सचिव रतन खींची, राष्ट्रीय सचिव राजेश बागड़ी लकड़वास, प्रदेश अध्यक्ष गोवर्द्धन पहाडिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनलाल डिडवानिया, प्रदेश मंत्री कमलेश बोरीवाल, चित्तौडगढ जिलाध्यक्ष दिनेश खटीक, राजसमंद जिलाध्यक्ष दुर्गा शंकर बोरीवाल, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष प्रकाशचंद खटीक, रोशन दाइम, नरेश दाइमा, रामलाल चौहान महिला संगठन से रेखा खरताना, पुष्पा देहलीगेट, कैलाश बाई चौहान, सुनीता चौहान, कुसुम दाइमा, शालिनी चौहान, खटीक राष्ट्रीय एकता मंच के वरिष्ठ धनराज कटारिया व उदयपुर जिले के मीडिया प्रभारी कमलेश खटीक, देव किशन चौहान, उदयपुर युवा महासचिव राजा राम चौहान आदि ने इस विवाह को सफल बनाने में मुख्य भुमिका निभाई।
Powered By Sangraha 9.0