सरकारी स्कूलों में बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

भामाशाह रमेश चंद्र गुप्ता बने मददगार

Pratahkal    12-Jul-2024
Total Views |
Study material distributed
 
भुसावा (प्रा)। गांवकरवाडाका के मूल निवासी किरन फाउण्डेशन के चेयरमेन रमेशचन्द गुना और भूषि किरन लॉजिस्टिक कम्पनी द्वारा गांधीधाम लौंकरमा काला खुर्द के समस्त राजकीय स्कूलों में कक्षा एक में 12 वी बालक एवं बालिकाओं को पाठ्य सामाग्री वितरीत की गई। ग्राम पंचायत ठीकरवाडा कला के सरकारी स्कूल के बच्चे पाठ्य सामग्री में लाभान्वित हुए। पाठ्य सामग्री बितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली रहे। कार्यक्रम की अध्यपूर्व जिला प्रमुखद्वारिकाप्रसाद गोपल ने की। अतिथि व गांव के नागरिकों सहित विद्यालयों के संस्था भायामा रमेश चंद्र गु के सहयोग को साकी करडेशन के प्रदेश प्रभारी द्वारिकाप्रसाद गोयल ने बताया कि माह रमेश चंद्र गुहा के द्वारा ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल के बच्चों की साल 2015 से आज तक पात सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच नेभी सिंह साद्र चौधरी तथा सभी विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका संस्थाप्रधानसहित गांव के अनेक लोग उपस्थित रहे।