पुलिस के हत्थे चढ़े ठगी के दो फरार आरोपी

10 Jul 2024 10:52:26

mumbai 
 
मुंबई। ठगी (fraud) के मामले में फरार दो आरोपियों को पायधुनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम तेजस पारीख और इफ्तेखार आजम हैं। दोनों आरोपियों से ठगी की 35 लाख रुपये की रकम जब्त की गई है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत ने पुलिस हिरासत में भेजने के निर्देश दिये हैं।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता जूलरी कारोबारी है और उनका स्वर्णाभूषणों ( gold jewelery) की खरीद-बिक्री का कारोबार है। पिछले सप्ताह उन्हें दोनों आरोपियों ने कम से कम कीमत में सोने (Gold) के बिस्किट (Biscuit) देने का आश्वासन दिया था। कीमत बहुत कम होने के कारण शिकायतकर्ता जूलरी कारोबारी इन सोने के बिस्किट्स को खरीदने के लिये तैयार हो गये। दोनों आरोपियों ने सस्ते सोने के बिस्किट्स के नाम पर एक करोड़ रुपये शिकायतकर्ता से ले लिये लेकिन बिना बिस्किट दिये ही वे दोनों फरार हो गये। इस मामले में पायधुनी पुलिस में ठगी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी लेकिन दोनों फरार थे। आखिरकार शनिवार शाम को तेजस पारीख और इफ्तेखार आजम इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Powered By Sangraha 9.0