विकसित राजस्थान-2047 विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

07 Jun 2024 18:42:48
Workshop organized on the topic of Developed Rajasthan 2047
 
जयपुर (प्रा.सं.)। दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान में गुरुवार को विकसित राजस्थान-2047 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला प्रमुख रमा चौपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यशाला में विकसित राजस्थान-2047 की रूपरेखा पर चर्चा हुई। कार्यशाला में कृषि एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं विकसित राजस्थान-2047 की कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया।
 
जिला प्रमुख रमा चौपड़ा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए तारबन्दी-वृक्षारोपण, तालाब नहर आदि पर दीर्घ आयु वाले वृक्षरोपण, नरेगा श्रमिकों को पौधरोपण योजना से जोडने, प्राकृतिक खेती को बढावा जाने पर जोर दिया संयुक्त निदेशक राकेश कुमार पाटनी ने बताया कि कार्यशाला में कार्यशाला में किसानों जिला स्तरीय अधिकारियों एवं ने कृषि उत्पादन में वृद्धि, कृषक कल्याण एवं आत्मनिर्भरता , प्रति इकाई लागत को कम किये जाने, कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी आदि में होने वाली समग्र कृषि क्षेत्र में चुनौतियों, विकास, पर्यावरण जलवायु प्रदूषण आदि ज्वलंत बिंदुओं पर चर्चा विस्तृत की गई।
 
साथ ही, संरक्षित पशुपालन बून्द बून्द खेती, सिंचाई, प्राकृतिक खेती, जैविक बीज, मृदा परीक्षण, कृषि उत्पाद प्रसंस्करण, बंजर जमीन को कृषि योग्य बनाने, विभिन्न गतिविधियों पर अनुदान, ईआरसीपी क्षेत्र, जिलों में उत्पादन, विपणन, प्रसंस्करण इकाइयों की कार्य योजना आदि के सुझाव प्राप्त हुए। कृषि आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी की मौजूदगी में आयोजित हुई कार्यशाला में कृषि एवं संबंध विभागों यथा उद्यान विभाग, राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, सहकारिता विभाग, कृषि विपणन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र के जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्था, आदान विक्रेता, कृषक उत्पादक जनप्रतिनिधि एवं प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
Powered By Sangraha 9.0