सोजतिया पर जड़ाऊ पोलकी एग्जीबिशन आज से

07 Jun 2024 12:37:53

Sojatiya 
 
प्रातःकाल संवाददाता उदयपुर। सोजतिया ज्वेलर्स (Sojatiya Jewelers) की बहु प्रत्याशित सोजतिया जड़ाऊ पोलकी ज्वैलरी एग्जिबिशन (Sojatiya Jadau Polki Jewelery Exhibition) आज से 10 जून तक कोर्ट चौराहे स्थित सोजतिया ज्वेलर्स पर प्रारंभ हो रही है। सोजतिया ग्रुप के फाउंडर प्रोफेसर रणजीत सिंह सौजतिया ने बताया कि प्रदर्शनी में जड़ाऊ आड, बाजू पोन्च, कांकण, टीका बोर, रखड़ी, भुजबंध, लंगर, रवा तुसी चांद बाली आदि की बेहतरीन डिजाइनों को प्रदर्शित किया गया है।
 
डॉ महेंद्र सोजतिया ने बताया कि इस बार सोने (Gold) के भाव में तेजी को देखते हुए जड़ाऊ पोलकी में लाइट वेट ज्वेलरी (light weight jewelery) का नया नायाब कलेक्शन ग्राहकों को देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि रीजनेबल तथा फिक्स्ड मेकिंग चार्ज होने से ग्राहकों को अनावश्यक बारगेनिंग नहीं करनी पडेगी। डॉ धुरव सोजतिया ने बताया की जड़ाऊ ज्वेलरी के साथ-साथ एंटीक, कुंदन, कोलकाता, रोज गोल्ड तथा इटालियन ज्वेलरी की भी उम्दा डिजाइन ग्राहकों को देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत के विश्वसनीय रिटेल ज्वेलर पुरस्कार से सम्मानित सोजतिया ज्वेलर्स पर प्रत्येक ज्वेलरी हॉलमार्क (Hallmark) युक्त तथा एच यू आई डी सहित है। नेहल सोजतिया ने कहा कि सोजतिया के वर्कशॉप (workshop) में बेहतरीन कारीगरी द्वारा ज्वेलरी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हॉलमार्क शुद्ध चांदी के सिक्के, बर्तन, पायल तथा गिफ्ट आर्टिकल्स (gift articles) भी ग्राहकों को उचित रेट पर उपलब्ध होंगे।
Powered By Sangraha 9.0