ऊषा एनआईएफटी बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रक्शन अवार्ड 2024' उत्कर्ष त्यागी ने जीता

05 Jun 2024 11:19:47
 
Best Garment Construction Award
 
जयपुर (कासं)। भारत के अग्रणी सिलाई मशीन ब्रांड, ऊषा इंटरनेशनल ने जोधपुर में 2024 के बैच के लिए आयोजित ग्रेजुएशन समारोह में एनआईएफटी (NIFT) बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रक्शन अवार्ड 2024' (Best Garment Construction Award 2024) के विजेताओं को सम्मानित किया। ऊषा द्वारा यह प्रतिष्ठित अवार्ड सन 2000 से हर साल दिया जा रहा है। इस अवार्ड का उद्देश्य असाधारण प्रतिभा व कौशल का प्रदर्शन करने वाले उभरते हुए फैशन डिज़ाइनर्स को प्रोत्साहित करना है। 2024 में ये अवार्ड हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, गांधीनगर, बैंगलुरू, चेन्नई, नई दिल्ली, कन्नूर, कांगड़ा, पटना, पंचकुला, शिलाँग, श्रीनगर, राय बरेली, भुवनेश्वर और जोधपुर में स्थित एनआईएफटी के 16 केंद्रों से ग्रेजुएट होने वाले फैशन डिजाईन के विद्यार्थियों को दिए जा रहे हैं।
 
इस साल जोधपुर में 2020-24 बैच के ग्रेजुएशन समारोह में उत्कर्ष त्यागी को ऊषा जैनोम एल्योर डीएलएक्स ऑटोमैटिक सिलाई मशीन, एक सर्टिफिकेट और 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इस शाम को आयोजित कार्यक्रम में फैशन डिजाईनर्स, एनआईएफटी की फैकल्टी और एनआईएफटी के विद्यार्थियों ने अपने परिवारों के साथ हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने रैंप पर अपने रचनात्मक क्रिएशंस प्रदर्शित कर सभी लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए, निफ्ट दिल्ली के रजिस्ट्रार, कर्नल विक्रांत लखनपाल, सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे और भारतीय फैशन डिजाइनर सुश्री अंजू मोदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
Powered By Sangraha 9.0