Monday, 31 March, 2025

बम ब्लास्ट के दोषी को जेल में पीट-पीटकर डाला मार

Pratahkal    03-Jun-2024
Total Views | 49
Kalamba Central Jail
 
मुंबई। कोल्हापुर स्थित कलंबा सेंट्रल जेल (Kalamba Central Jail, Kolhapur) में एक कैदी को कुछ अन्य कैदियों ने नाली के ढक्कन से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना से कलम्बा सेंट्रल जेल में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मृतक कैदी 1993 में मुंबई के बम विस्फोट हमले का आरोपी (bomb blast convict) था। मृतक कैदी का नाम मुन्ना उर्फ ​​मोहम्मद अली खान है। यह कैदी 2 जून जेल में सुबह करीब साढ़े सात बजे जब पानी की टंकी के पास में नहाने गया तो अन्य कैदियों के एक गिरोह ने ड्रेनेज के ढक्कन से उसकी बेरहमी से पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई।
 
कैदी को मारने वाले लोगों के नाम
मुन्ना उर्फ मोहम्मद अली खान की हत्या में न्यायिक बंदी आरोपी प्रतीक उर्फ ​​पिल्या सुरेश पाटिल, दीपक नेताजी खोत, संदीप शंकर चव्हाण, ऋतुराज विनायक इनामदार और सौरभ विकास सिद्ध के नाम शामिल हैं। इन्हीं पांच कैदियों ने मुन्ना को ड्रेनेज के ऊपर लगे लोहे के ढक्कन से बेरहमी से पीटा। जिसके बाद मुन्ना उर्फ ​​मोहम्मद अली खान ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। कलंबा जेल में कैदियों के बीच अक्सर विवाद होते रहते हैं। पहले भी कैदियों के बीच बहस और मारपीट हुई है। इसके अलावा जेल में मोबाइल फोन का कैदियों के पास मिलना, नशे की पुड़िया मिलना जैसे कई मामले सामने आए हैं।