जगन्नाथ रथ यात्रा में आने वाली झांकियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

29 Jun 2024 11:48:17
Jagannath Rath Yatra 
 
(प्रातःकाल संवाददाता) उदयपुर। भगवान जगन्नाथ रथ (Jagannath Rath Yatra) यात्रा समिति उदयपुर (Udaipur) द्वारा रथ यात्रा की भव्यता एवं उदयपुर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुखों, भजन मंडलियों एवं रथ यात्रा में शामिल होने वाली झांकियों के रजिस्ट्रेशन के लिए रथ यात्रा समिति के संयोजक दिनेश मकवाना, सह संयोजक हेमेंद्र पुजारी के नेतृत्व में टीम संपर्क में लगी हुई है। समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र सेन ने बताया कि 7 जुलाई को जगदीश चौक से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ स्वामी (Lord Jagannath Swami) की विशाल रथ यात्रा में व्यवस्थाएं बनाए रखने, धार्मिक एवं आध्यात्मिक स्वरूप में रथ यात्रा को निकालने तथा रथ यात्रा में शामिल होने वाली झांकियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
 
समिति अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली के नेतृत्व में समिति की टीम चांदी के रथ की साफ सफाई, पॉलिश, टूट-फूट को सही करने में लगी हुई है। उदयपुर शहर में निकलने वाली रथ यात्रा के मार्ग को ध्वजा पताकाओ से सजाने एवं भक्तों के घरों पर ध्वजा पताका लगाने हेतु जगदीश चौक कार्यालय में पताकाएं दी जा रही है। समिति की पहली एवं अंतिम बैठक 29 जून को शाम 5.30 बजे आसींद की हवेली पार्किंग स्थल पर सभी समाजों संगठनों के प्रमुख पदाधिकारीयो के लिए रखी गई है, जिसमें रथ यात्रा में शामिल होने वाली झांकियों के रजिस्ट्रेशन एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में सुझाव एवं निर्देशन प्रदान किए जाएंगे। रथ यात्रा को धार्मिक स्वरूप प्रदान करने हेतु विभिन्न भजन मंडलियों से संपर्क कर उन्हें अपनी टीम सहित आने का न्योता दिया जा रहा है। रथ यात्रा में शामिल महिलाओं के लिए 1001 कलश की व्यवस्था कर रखी है रथ यात्रा के दिन मंदिर परिसर से ही कलश उपलब्ध करवाए जाएंगे जो भी इच्छुक महिलाएं हो वह मंदिर परिसर से 7 जुलाई को प्रातः नौ बजे से दोपहर एक तक कलश प्राप्त कर सकती है।
Powered By Sangraha 9.0